Team India returned to international cricket after a period of 290 days, in excess of 8 months, when they locked horns with Australia in the ODI series opener on November 27. However, their return to the international arena hasn't been fruitful as their miseries in ODIs continue. After being whitewashed by New Zealand in the three ODIs, early this year, the Virat Kohli-led Men in Blue are starring on the brink of back-to-back whitewashes as they take on Aaron Finch-led Australia in the final ODI on Wednesday (December 2) at Manuka Oval, Canberra after losing the first two matches convincingly.
कैनबरा के मानुका ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही वनडे सीरिज पर कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में कोहली सेना के पास सीरिज में पाने लायक कुछ बचा ही नहीं है. हाँ अगर आखिरी मैच टीम इंडिया अगर जीत लेती है. तो फिर टीम का मनोबल उंचा होगा और आगामी टी20 सीरिज में फिर टीम इंडिया बाउंस बैक कर सकती है. और अगर नहीं जीते तो भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. गौर हो, सिडनी में खेले गए शुरुआती दो वनडे मुकाबले में भारत को करारी हार मिली है. दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 350 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया और भारत को करारी शिकस्त दी.
#ViratKohli #TeamIndia #AaronFinch